फ़ोन गुम हो जाने की दशा में हम उतना फोन को लेकर उतना चिंतित नहीं होते जितना हम फ़ोन में उपलब्ध डेटा और सिम कार्ड को लेकर होते है और फ़ोन गुम हो जाने की दशा में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आप वो कदम उठायें कि आपकी प्राइवेसी को लेकर किसी तरह का समझोता नहीं हो ।

पहला कदम :  अगर आपका फ़ोन स्मार्टफोन नहीं है तो डेटा को लेकर थोड़ा लापरवाह हुआ जा सकता है और इस परिस्थिति में आप सबसे पहले एक दस रूपये के स्टाम्प पर अपने फ़ोन के गुम होने की जानकारी मय उसके बिल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दें ताकि फ़ोन के दुरूपयोग होने की दशा में आप अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो सकें |

स्मार्टफोन होने दशा में भी आपको यही करना है जबकि स्मार्टफोन में आपके डेटा को सुरक्षित तरीके से रिमोटली डिलीट करने का भी ऑप्शन होता है क्योकि एंड्राइड में आप तमाम तरह की सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते है उसी ईमेल आईडी को किसी अन्य कंप्यूटर पर लोगिन कर रेमोटली सारा डेटा डिलीट कर सकते है बशर्ते आपके एंड्राइड डिवाइस में  एंड्राइड डिवाइस मैनेजर इनेबल किया हुआ होना चाहिए और अन्य स्मार्टफोन जैसे की विंडोज या ब्लैकबेरी में आप अधिक जानकारी के लिए फ़ोन खरीदते समय यह जानकारी लेना सुनिश्चित करे जबकि अगर आप एडवांस यूजर है तो किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से ये कर सकते है ।

दूसरा कदम : फ़ोन में चल रहा आपका नंबर सबसे महत्वपूर्ण है जो आपको अपने सर्विस ऑपरेटर के डिस्ट्रीब्यूटर से रिप्लेस करवाना है और बहुत ही कम शुल्क पर आप इसे दोबारा से निकलवा सकते है और इसके लिए आपको दस रूपये के स्टाम्प और जिस आईडी पर अपने सिम खरीदा है उसी आईडी मय फोटो अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपना नंबर दोबारा इशू करवा लें और कुछ ही घंटो में आपका नंबर आपके पास होगा दोबारा और ये आप जल्द से जल्द कर लेवें क्योकि आपके फ़ोन से अधिक सम्भावना होती है आपके फ़ोन नंबर के दुरूपयोग होने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *